Startup Bharat

भारत की स्टार्टअप क्रांति अब सिर्फ महानगरों तक सीमित नहीं रही। आज असली बदलाव आ रहा है भारत के टियर 2 और टियर 3 शहरों से — जहाँ युवा, महिलाएं, किसान, छात्र और स्थानीय उद्यमी नए-नए विचारों को व्यवसाय में बदल रहे हैं। TICE का यह विशेष सेक्शन Startup Bharat, उन्हीं देसी उद्यमियों और नवाचारों की कहानी है — जो संसाधनों की सीमाओं के बावजूद हौसलों की उड़ान भर रहे हैं।

क्या आपके पास भी है एक स्टार्टअप की कहानी? हमें लिखें: editorial@tice.news