/tice-news-prod/media/media_files/2025/07/29/startup-bharat-report-2025-07-29-11-09-22.png)
भारत की स्टार्टअप दुनिया में इस हफ्ते क्या रहा खास?
Startup Bharat Weekly Report में आपका स्वागत है! इस हफ्ते देशभर की स्टार्टअप दुनिया में जबरदस्त हलचल देखने को मिली। जहां एक ओर गुजरात की कंपनी ने ₹400 करोड़ में ग्लोबल एग्जिट किया, वहीं गोवा सरकार ने नया स्टार्टअप एक्सेलेरेटर लॉन्च किया। भारत के स्टार्टअप्स ने इस हफ्ते कुल $211 मिलियन (लगभग ₹1,760 करोड़) फंड जुटाया। पीएम मोदी ने भी स्टार्टअप्स को सपोर्ट करने के कई बड़े ऐलान किए। आइए डालते हैं नजर इस हफ्ते की टॉप खबरों पर।
गोवा स्टार्टअप एक्सेलेरेटर लॉन्च, आवेदन शुरू
गोवा सरकार के IT विभाग ने 21 जुलाई 2025 को Goa Startup Accelerator Program लॉन्च किया। इस मेंटरशिप प्रोग्राम के तहत 30 हाई-पोटेंशियल स्टार्टअप्स को चुना जाएगा। 5 महीने तक चलने वाले इस प्रोग्राम में मार्केट एक्सेस, निवेशक मीटिंग्स और डेमो डे शामिल हैं। खास बात—यह पहल गोवा के स्टार्टअप इकोसिस्टम को स्थायी सहयोग और रीयल-टाइम ट्रैकिंग के साथ जोड़ने का प्रयास है।
WaveX की भाषा सेतु चुनौती: डेडलाइन 30 जुलाई
सूचना और प्रसारण मंत्रालय के तहत WaveX ने अपनी ‘Bhasha Setu Challenge’ की डेडलाइन बढ़ाकर 30 जुलाई 2025 कर दी है। यह चुनौती स्टार्टअप्स से AI आधारित भाषाई अनुवाद व ट्रांसलिटरेशन टूल्स बनाने का आह्वान करती है। मकसद है—डिजिटल इंडिया को भाषाई समावेशिता के साथ आगे बढ़ाना।
बेंगलुरु टेक समिट 2025: 20,000 स्टार्टअप फाउंडर्स का महासंगम
बेंगलुरु टेक समिट 2025 का आयोजन 18–20 नवंबर को होगा। इस समिट में 20,000 स्टार्टअप फाउंडर्स हिस्सा लेंगे और गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्डबनाने की कोशिश होगी। समिट में AI, फिनटेक, क्लीनटेक जैसे सेक्टर की 10,000 स्टार्टअप्स हिस्सा लेंगी। यह समिट प्लास्टिक-फ्री और ग्रीन एनर्जी से संचालित होगी।
कोचीन शिपयार्ड के स्टार्टअप्स ने दिखाई जल-रक्षा तकनीक
USHUS प्रोग्राम के तहत कोचीन शिपयार्ड में नेवल UAVs, पोर्ट ऑटोमेशन जैसे नवाचार दिखाए गए। इस पहल में ₹50 करोड़ फंड और IIT मद्रास, IIM कोझिकोड का सहयोग शामिल है। कई स्टार्टअप्स की तकनीक को अब DRDO प्रोजेक्ट्स में शामिल किया जा सकता है।
मारुति सुजुकी और DPIIT का साथ: ऑटो स्टार्टअप्स को मिलेगा बूस्ट
Startup India पहल के तहत मारुति सुजुकी ने DPIIT के साथ समझौता किया है। इसके जरिए ऑटोमोटिव स्टार्टअप्स को इनोवेशन प्लेटफॉर्म, मेंटरशिप और उद्योग एक्सपर्ट्स से जोड़ने की योजना है। अब तक 5,220 स्टार्टअप्स को स्कैन किया गया, और 28 को पार्टनर के रूप में शामिलकिया गया है।
महाराष्ट्र में ₹1.4 बिलियन फंडिंग, एक यूनिकॉर्न और दो IPO
H1 2025 में महाराष्ट्र के स्टार्टअप्स ने $1.4 बिलियन (₹11,600 करोड़) की फंडिंग जुटाई। मुंबई ने इसमें 64% योगदान दिया। एक नया यूनिकॉर्न बना और दो कंपनियां IPO में गईं। B2B सेक्टर में निवेशकों का खास फोकस रहा।
गुजरात की SocialPilot का ₹400 करोड़ में ग्लोबल एग्जिट
अहमदाबाद की SocialPilot, जो पूरी तरह बूटस्ट्रैप्ड स्टार्टअप थी, को Sweden की Group.one ने ₹400 करोड़ में खरीदा। बिना किसी बाहरी फंडिंग के बनी इस SaaS कंपनी का एग्जिट गुजरात के स्टार्टअप इकोसिस्टम में बड़ा मोड़ है।
पीएम मोदी की स्टार्टअप्स को तीन बड़ी सौगातें
-
भारत–UK व्यापार समझौता से MSME और स्टार्टअप्स को मिलेगा ग्लोबल एक्सेस।
-
Mann Ki Baat में पीएम ने 200+ स्पेस स्टार्टअप्स और 3,000 टेक्सटाइल स्टार्टअप्स की तारीफ की।
-
Khelo Bharat Niti 2025 में स्पोर्ट्स स्टार्टअप्स को फंडिंग, इन्फ्रास्ट्रक्चर और मेंटरशिप का वादा।
भारत में इस हफ्ते ₹1,760 करोड़ फंडिंग: डीपटेक और फिनटेक में तेजी
19–25 जुलाई 2025 के दौरान भारत में स्टार्टअप्स ने कुल $211M फंडिंग जुटाई। बड़ी डील्स में Gupshup ($60M), MedGenome ($47.5M), QpiAI ($32M) शामिल हैं। साथ ही तीन बड़े वेंचर फंड्स ने $1.1B+ की क्लोजिंग की, जो लंबी अवधि के निवेश का संकेत है।
स्टार्टअप भारत नई ऊंचाइयों की ओर
इस हफ्ते की खबरें बताती हैं कि भारत का स्टार्टअप इकोसिस्टम तेजी से वैश्विक स्तर पर पहचान बना रहा है। छोटे शहरों से बड़े डील्स, सरकारी समर्थन से ग्लोबल फंडिंग तक—Startup Bharat की गाथा अब सिर्फ शुरुआत है।