Startup India मिशन की नई उड़ान: DPIIT और TICE के बीच ऐतिहासिक समझौता

Startup India मिशन को बढ़ावा देने के लिए DPIIT और TICE ने साझेदारी की है. स्टार्टअप्स को मिलेगा Visibility, Branding और Shepreneur Shakti जैसी नई पहल का लाभ.

author-image
Team TICE
New Update
DPIIT_TICE MoU

Startup Club of India शुरू, स्टार्टअप्स खुद बताएंगे अपनी सफलता की कहानी

भारत के स्टार्टअप इकोसिस्टम में दृश्यता (Visibility), ब्रांडिंग और मीडिया पहुंच की कमी को दूर करने के लिए, DPIIT (Department for Promotion of Industry and Internal Trade) और TICE News ने एक समझौता (MoU) किया है. यह साझेदारी भारत के 1.8 लाख से अधिक Startup India पंजीकृत स्टार्टअप्स को मुफ्त मीडिया कवरेज, कम लागत में PR-Branding, Video Solutions, और राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रमोटशन और Visibility प्रदान करेगी. पिछले 12 महीनों में, ही DPIIT ने उद्योग जगत और नवप्रवर्तकों के साथ 60 से अधिक MoU पर हस्ताक्षर किए हैं - मगर किसी स्टार्टप मिडिया हाउस के साथ अपनी तरह का यह पहला और रणनितिक समझौता है. TICE - Talent, Idea, Capita, Entrepreneurship के चार स्तंभों पर खड़ा है और इसके तेज़ी से बढ़ते पाठक भारत सहित पूरी दुनिया में फैले हुए हैं. 

Advertisment
Manoj Singh and Sumeet Kumar Jaranga
Startup India Milestone: DPIIT Signs First MoU with Startup Media Platform TICE

TICE-DPIIT साझेदारी से बदल जाएगी Bharat Startups की मीडिया पहुंच

हालंकि इस MoU के बहुतेरे फायदे हैं परनंतु इस का मुख्य उद्देश्य विशेष रूप से टियर 2 और टियर 3 शहरों के स्टार्टअप्स को नवाचार (Innovation) और उद्यमिता (Entrepreneurship) के क्षेत्र में राष्ट्रीय और वैश्विक मंच मिले। साथ ही, महिला उद्यमिता और DeepTech स्टार्टअप्स को भी विशेष समर्थन प्रदान किया जाएगा. जिसके लिए टाइस (TICE) कई स्तर पर काम करेगा. 

Advertisment

DPIIT के निदेशक डॉ. सुमीत जरंगल और TICE News के संस्थापक मनोज सिंह ने इस MoU पर औपचारिक रूप से हस्ताक्षर किए हैं. इस अवसर पर DPIIT और TICE के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.

डॉ. जरंगल ने कहा:

"यह साझेदारी भारत के स्टार्टअप इकोसिस्टम को आत्मनिर्भर और समावेशी बनाने की दिशा में एक मजबूत कदम है. मीडिया पहुंच और ब्रांडिंग में TICE की विशेषज्ञता Startup India मिशन को और गहराई तक पहुंचाएगी. मुझे उम्मीद है कि इसका सीधा और भरपूर फायदा देश के उद्यमियों को मिलेगा.”

DPIIT and TICE Team
DPIIT and TICE Join Hands to Spotlight 1.8 Lakh Entrepreneurs
Advertisment

TICE लॉन्च करेगा 5 प्रमुख पहलें — Startup Bharat को मिलेगा सशक्त मंच

वैसे तो TICE पिछले तीन वर्षों से स्टार्टअप की दुनिया में एक प्रमुख मिडिया संस्थान के तौर पर छाया हुआ है - मगर अगले दो वर्षों में TICE बेहद रणनितिक तौर पर नई पहल शुरू करेगा. अगले दो वर्षों में ये पहलें भारत के स्टार्टअप्स को और सशक्त करेंगी. कुछ ऐसी ही योजनाओं को इस समझौते में उल्लेखित भी किया गया है. 

1. Entrepreneur Generated Content (EGC) Program

The Startup Club of India के अंतर्गत, स्टार्टअप्स खुद अपनी सफलता कहानी लिखकर सीधे TICE News पर साझा कर सकेंगे — वीडियो, ब्लॉग और प्रोडक्ट शोकेस के जरिए. यह बॉटम-अप कंटेंट मॉडल स्टार्टअप्स को खुद का ब्रांड बनाने में सक्षम करेगा.

2. Shepreneur Shakti Podcast

महिला स्टार्टअप फाउंडर्स को पॉडकास्ट, इंटरव्यू और विशेष फीचर के जरिए मुख्यधारा में लाया जाएगा. यह पहल महिला उद्यमिता को बढ़ावा देगी.

3. Aavishkari Entrepreneur Series

AI, DeepTech, CleanTech और Manufacturing सेक्टर्स के उद्यमियों और स्टार्टअप्स को फोकस में लाया जाएगा — जो भारत की तकनीकी क्षमता का चेहरा बनेंगे.

4. Incredible Incubators of India

देश भर के प्रभावशाली स्टार्टअप इनक्यूबेटर्स की सफलता की कहानियां और योगदान को पेश किया जाएगा.

5. TICE Studios: PR और वीडियो सॉल्यूशन्स

TICE Studios के माध्यम से स्टार्टअप्स को ₹30,000 से ₹2,00,000 तक की बजट रेंज में प्रोफाइल वीडियो, कॉर्पोरेट फिल्म, और AI जनरेटेड एड फिल्में उपलब्ध कराई जाएंगी. साथ ही, दो नई टेक्नोलॉजी पार्टनरशिप्स की घोषणा जल्द होगी

पिछले दिनों से TICE ने अपनी वेबसाइट पर हिंदी सेक्शन लॉन्च किया है, जिससे Startup Bharat को अपनी भाषा में मीडिया और जानकारी की पहुंच मिलेगी. भविष्य में TICE राज्य सरकारों, DPIIT और Startup India के साथ मिलकर ग्राउंड इवेंट्स, नीति संवाद और वर्कशॉप्स आयोजित करेगा, जिससे राज्य और केंद्र के प्रयासों का समन्वय हो सके.

TICE के संस्थापक मनोज सिंह ने कहा:

"हम Startup Bharat की उन कहानियों को सामने लाना चाहते हैं जो आज तक मीडिया में नहीं दिखीं. हमारा मिशन हैहर स्टार्टअप की आवाज़ को देश और दुनिया में पहुंचाना, और उन्हें सशक्त बनाना. Startup Mahakumbh 2025जहां TICE मीडिया पार्टनर रहा, उस दौरान सैकड़ों उद्यमियों से उनकी समस्याओं के बारे में हमारी बात हुई - DPIIT के साथ इस समझौते का बीज वहीं से पड़ गया था. ”

Team TICE with Sumeet Kumar Jarangal Director Startup India
TICE to Amplify Visibility, Marketing & Video Solutions for Indian Entrepreneurs

Bharat Startups के लिए खुलेगा ग्लोबल अवसरों का दरवाज़ा

DPIIT और TICE के बीच यह MoU भारत को ग्लोबल स्टार्टअप हब बनाने की दिशा में एक मजबूत सार्वजनिक-निजी भागीदारी (PPP) का उदाहरण है. अब भारत के स्टार्टअप्स की असली कहानियां Startup Bharat की आवाज़ बनकर पूरी दुनिया तक पहुंचेगी. इतना ही नहीं निकट भविष्य में स्टार्टअप क्लब ऑफ इंडिया (The Startup Club of India) को एक पॉलिसी थिंक टैंक के रूप में विकसित किया जाएगा. इसका लक्ष्य भारत के स्टार्टअप उद्यमियों को सार्थक आवाज़ देना होगा. TICE TV पर कई विशेष साक्षात्कार और पॉडकास्ट की सीरीज भी शुरू होगी - जिसे TICE के संस्थापक और एडिटर मनोज सिंह खुद होस्ट करेंगे.

MoU TICE News DPIIT News